मोगा जिले के कस्बा बढ़नी ,,निहाल सिंह वाला ओर बाघापुराना में चलाया गया कास्को आपरेशन।।
मोगा जिले के कस्बा बढ़नी ,,निहाल सिंह वाला ओर बाघापुराना में चलाया गया कास्को आपरेशन।।


मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम युद्ध नशे विरुद्ध के तहत पंजाब में पुलिस को हर रोज उपलब्धि मिल रही है ओर पंजाब पुलिस लगातार नशा तस्करों को पकड़ कर जेलो में बंद कर रही है वही पंजाब पुलिस दुबारा गांव गांव जाकर कास्को आपरेशन भी चलाए जा रहे है ताकि नशे के स्मगलरों को पकड़ा जा सके पिछले दिनों मोगा जिले में भी काफी नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेलो में भेजा गया है वही मोगा के एस एस पी अजय गांधी के दिशा निर्देशों पर जिले के अंदर गहराई से जांच की जा रही है ताकि नशे के सौदागरों को पकड़ा जा सके वही आज फिर ए डी जी पी शिव कुमार की अगुवाई में जिले के कस्बा निहाल सिंह वाला ,,,बढ़नी ओर बाघापुराना में कास्को आपरेशन चलाया गया ओर नशा तस्करों के घरों की तलाशी ली वही रिकवरी के बारे में शाम को प्रेस वार्ता की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry