Uncategorized
Trending

पशुपालन विभाग के कमिश्नर विजय दहिया ने समालखा के बेसहारा गौवंश चिकित्सालय का किया निरीक्षण।।

पानीपत-(अरुण मित्तल):- दिल्ली से चंडीगढ जाते समय पशुपालन विभाग के कमिश्नर विजय दहिया अचानक बिहोली रोड़ पर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे। कमिश्नर ने शहर की सामाजिक संस्था बेसहारा गोवंश चिकित्सालय का द्वारा संचालित गौशाला मे बेसहारा पशुओं के रख रखाव सहित इलाज हेतु बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संस्था की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सुव्यवस्थित एवं साफ सफाई, अस्पताल परिसर में पशुओं के लिए नवनिर्मित शेड व पुराने शेड के नवीनीकरण की आवश्यकता को देखते जिला चिकित्सा अधिकारी से शेड निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने एवं एक्सरे मशीन के सही करवाने के निर्देश दिए।

पशुओं के लिए बनाये गए उपचार गृह का अवलोकन

इसके पश्चात उन्होंने पशुओं के लिए बनाये गए उपचार गृह का अवलोकन किया। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण कार्य, पशुओं की रखरखाव एवं प्रबंधन की व्यवस्थाओं के बारे में बारीकी से जांच कर आवश्यक एक्सरे मशीन, सोनोग्राफी सहित अन्य उपकरणों व दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। बेसहारा गोवंश चिकित्सालय पशुओं को बेहतर एवं जल्द इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए हमेशा प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में जल्द ही एसपीसीए के तहत ग्रांट मुहैया कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विभाग को गाड़ी मुहैय्या कराई जाएगी। उप मंडल स्तर पर पशु चिकित्सालय की जर्जर हुई इमारत का नवीनीकरण कराया जाएगा। इसके लिए सामुदायिक पशु चिकित्सालय में सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button