Haryana
Trending

सिरसा में हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेशों का खौफ देखने को मिला।।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा में हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेशों का खौफ देखने को मिला सिरसा में बस स्टैंड के अंदर ही अब बसे खड़ी होती है परिवहन मंत्री अनिल विज ने आदेश दिए थे कि बस चालक बस स्टैंड के बाहर से सवारियों को ना बैठाये बल्कि बस स्टैंड के अंदर से ही सवारियों को भरकर रवाना हो क्योंकि रोड़ पर सवारियों को बिठाने से सड़क पर जाम लगता है अब इसका असर सिरसा के बस स्टैंड में देखने को मिला है।

मंत्री अनिल विज के आदेशों की हो रही है पालना

वहीं रोडवेज विभाग के जीएम से बातचीत की तो उनका कहना है कि मंत्री अनिल विज के आदेशों की पालना हो रही है अब सभी बस अंदर से ही सवारी भरकर रवाना होती है अगर फिर भी कोई चालक बाहर से सवारी भरता है और बाहर बस खड़ी करता है तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।

सिरसा रोडवेज में बसों की कमी

वहीं सिरसा रोडवेज में बसों की कमी भी बताई गई हैजिसको लेकर लेटर भी भेजा गया है सिरसा रोडवेज में कुल 215 बस है जबकि 247 बस टोटल होनी चाहिए थी है 32 बस की कमी बताई गई है।

जीएम ने बताया कि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है सभी गांव के अंदर से सुचारू रूप से बस जा रही है और पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी कोई परेशानी नहीं आ रही। अगर फिर भी कोई परेशानी आती है तो हमें सूचना दे और उस समस्या का हम निर्धारण करेंगे। वहीं जीएम ने कहा कि गांव में सभी रूटों पर बस जा रही है और सुचारू रूप से लोगों को सुविधा मिल रही है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button