Haryana
Trending

हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ सिरसा ने किया डीईओ वेद सिंह का स्वागत।।

हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ सिरसा ने किया डीईओ वेद सिंह का स्वागत।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- नवनियुक्त डीईओ वेद सिंह दहिया द्वारा सिरसा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर ज्वाइन करने पर हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ सिरसा (हजरस) परिवार द्वारा सुरेश रंगा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में उनका पुष्प गुच्छ, डायरी व कलम देकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान डीईओ ने अध्यापकों के साथ मीटिंग की। डीईओ ने अध्यापकों को निष्ठापूर्वक कार्य करने, नामांकन बढ़ाने पर जोर देने को कहा। वहीं डीईओ ने कहा कि सभी निष्ठापूर्वक कार्य करते रहें। उन्होंने आश्वस्त किया कि ऑफिस के किसी भी कार्य के लिए आपको इंतजार या चक्कर काटने की जरूरत नही पड़ेगी। नियमानुसार सभी कार्य समय पर पूर्ण करवाए जाएंगे, ताकि किसी भी अध्यापक को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। इस आश्वासन के लिए हजरस परिवार ने उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर राधाकृष्ण पटीर वरिष्ठ उप प्रधान, छोटूराम जिला उपप्रधान, संदीप खोखर जिला प्रचार सचिव, शमशेर कटारिया जिला कोषाध्यक्ष, कुलदीप जिला सलाहकार, राजेन्द्र प्रधान ऐलनाबाद, राजपाल प्रधान बड़ागुढ़ा, धर्मेंद्र प्रधान सिरसा, अजीत सिंह वरिष्ठ साथी, सुखराम सचिव रानियां, बुधराम प्रचार सचिव डबवाली, डा. विनोद कुमार, राजू कौर सचिव सिरसा, किरण रानिया, हीरा लाल वैदवाला, राजेन्द्र, प्रेम व अन्य साथी मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button