Haryana
Trending

हरियाणा कि आन बान शान हुक्के की हे हरियाणा मे एक खास पहचान।।

हरियाणा कि आन बान शान हुक्के की हे हरियाणा मे एक खास पहचान।।

सिरसा-(निशा खन्ना):- सिरसा मे मशहूर हुक्का कारीगरों ने पांच चिलम वाला हुक्का बनाया जो कि अपने आप में एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उन्होंने बताया हुक्के की घूँट वही भर सकता हैं जिसकी छाती में दम हो।

पांच चिलम के हुक्के की खासियत

पांच चिलम के हुक्के को देखने के लिए लोग सेल्फियां ले रहे हैं। वहीं हुक्का कारीगर ने बताया कि इस हुक्के की कीमत सोने के बराबर है हालांकि इस हुक्के को लेकर रात भर से डिमांड आ रही है। दुकानदार ने बताया कि इस हुक्के में 5 चिलम चलती है और रात को लाइट जगती है। बंदूक की लुक में यह हुका विशेष रूप से तैयार किया गया है। वहीं हुक्का कारीगर ने बताया कि इसमें विभिन्न तरह के धातु का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण यह हुका मजबूती का बना हुआ है। दुकानदार ने बताया कि यह हुक्का रात को बाजार में ले लाया गया जिससे कि सुबह किसी गांव के सरपंच ने आकर इस हुक्के की डिमांड की और कहा कि यह हुक्का तैयार करके दो ताकि इससे हमारे गांव की शान बड़े और गांव की पंचायत घर में यह हुक्का रखा जाए। इस तरह से यह हुक्का विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button