Haryana
Trending

सिरसा के शहीद उधम सिंह पार्क में सिरसा के एक निजी ट्रस्ट द्वारा जमीन पर कब्जा किया गया।।

सिरसा के शहीद उधम सिंह पार्क में सिरसा के एक निजी ट्रस्ट द्वारा जमीन पर कब्जा किया गया।।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा के शहीद उधम सिंह पार्क में सिरसा के एक निजी ट्रस्ट द्वारा जमीन पर कब्जा किया गया था। जिसको लेकर अब विवाह की ओर से संज्ञान में लेते हुए आदेशों के अनुसार पीला पंजा चलाया तथा पार्क के बीच कब्जे की जगह पर बिल्डिंग तुडवा इसके साथ थी मौके के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हमारे पास या नोटिस था कि है जगह सरकारी है और भाई कन्हैया ट्रस्ट की ओर से इस जगह पर अवैध कब्जा किया गया है जिसको लेकर आज या पीला पंजा चला है मौके के अफसर ने बताया कि हमने पहले दो से तीन बार इन लोगों को नोटिस दिया था कि आप यहां पर बिल्डिंग नहीं बना सकते हम अफसर की चुनाव में ड्यूटी थी। तो यह मामला हमने ओल्ड पर रख दिया लेकिन अब होल्ड पर होने के बाद इन लोगों ने बात नहीं मानी और यहां पर बिल्डिंग खड़ी करनी शुरू कर दी वहीं दूसरे पक्ष की ओर से बताया गया कि हमारे पास कागज है और विवाह की ओर से यह पीला पंजा चलना गलत है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button