कुरंगावाली कबड्डी टूर्नामेंट हुआ सम्पन्न।।
कुरंगावाली कबड्डी टूर्नामेंट हुआ सम्पन्न।।


बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव कुरंगावाली स्थित में ऐतिहासिक बाबा रामदेव मंदिर में आयोजित जोड़ मेले के दौरान शुक्रवार को कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया गया। जिसमें हरियाणा, पंजाब से अनेक टीमों ने हिस्सा लिया। खेल मैदान में अच्छा प्रर्दशन कर शाम को टीमों के फाइनल मैच करवाए गए। ओपन कबड्डी में मल्लेवाला व घुम्मन कलां की टीम के बीच हुए रोचक मुकाबले में घुम्मन कलां को पराजित कर मल्लेवाला की टीम प्रथम विजेता बनी। टुर्नामेंट कमेटी की तरफ से मल्लेवाला की टीम को ट्राफी सहित प्रथम ईनाम 31000 रू तथा उप विजेता रही घुम्मन कलां की टीम को ट्राफी सहित द्वितीय ईनाम 21000 रुपये देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह 62 किग्रा भार वर्ग में लालबाई व कुतीवाल की टीम के बीच हुए रोचक मुकाबले में लालबाई को हराकर कुतीवाल की टीम ने प्रथम ईनाम 11000 रु व ट्राफी हासिल की। वहीं उप विजेता रही लालबाई टीम को ट्राफी सहित द्वितीय इनाम 7100 रुपए देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा लड़कियों की कबड्डी का शो मैच करवाया गया। कोच राजपाल सिंह की टीम लकड़ांवाली व बठिंडा की टीम के बीच हुए रोचक मुकाबले में लकड़वाली (16) ने बठिंडा पंजाब (10) की टीम को 6 अंको के अंतर से पराजित किया। विजेताओं को सम्मानित किया गया। वहीं बताया जा रहा है कि पहलवानों की कुश्ती भी करवाई गई। इस अवसर पर सरपंच हरप्रीत सिंह, जग सिंह, गंडा सिंह पूर्व सरपंच, पूर्व सरपंच मक्खन सिंह, सुबा सिंह जिंद्र पुहला, बलकरण सिंह, पहलवान गुरतेज सिंह रोड़ी, राजसिंह, कुलदीप नंबरदार, सेवक सिंह, बलवीर सिंह बीएससी, गुरनायब सिंह, बलवीर सिंह सरपंच पक्का, बीर सिंह, आजाद सिंह ग्राम सचिव, दीपा सिंह, बाबू सिंह, इकबाल सिंह, जसबिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, निक्का सिंह, सतपाल सिंह, हरदेव सिंह, तरसेम सिंह पूर्व सरपंच कमाल, तेजा सिंह फौजी, जसकरण सिंह, गुरदीप सिंह, पाला सिंह, सुखजीत सिंह, राजपाल सिंह आदि सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।। #newstodayhry @newstodayhry