Haryana
Trending

माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय, ओढ़ां में रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन।।

माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय, ओढ़ां में रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन।।

कालांवाली-(पवन शर्मा):- माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में चल रहे सात दिवसीय एन. एस. एस. शिविर के समापन अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि यह शिविर महाविद्यालय की एन.एस.एस. युनिट के प्रभारी असिस्टेंट प्रो. राजबीर कौर के मार्गदर्शन एवं प्राचार्या डॉ. अभिलाषा शर्मा के निर्देशन में लगवाया गया।

रक्त-दान है महादान

मुख्यातिथि डॉ. कुलदीप कौर आनंद ने रक्तदाता छात्राओं को संबोधित एवं उत्साहित करते हुए कहा कि रक्त-दान महादान है। ईश्वर समूची सृष्टि को जीवन देता है परंतु एक रक्तदाता किसी जरूरतमंद को रक्त देकर पुनः जीवन दान करता है। इसलिए विद्यार्थी जीवन में हर विद्यार्थी को रक्त-दान रूपी यज्ञ में अपने रक्त की आहुति डाल कर मानव कल्याण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान करने से रक्तदाता के शरीर में ऊर्जा एवं सकारात्मक सोच का प्रवाह बढ़ता है। उन्होंने इस सफल रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए महाविद्यालय प्राचार्या, एन.एस.एस. के प्रभारी व सभी सदस्य छात्राओं को बधाई दी।

इस रक्तदान शिविर के भव्य और सफल आयोजन के लिए माता हरकी देवी एजुकेशन सोसाइटी के प्रेसिडेंट मनिंदर पाल सिंह बराड़ ने बधाई संदेश प्रेषित किया। एन .एस.एस. प्रभारी राजवीर कौर ने बताया कि रक्तदान कैंप में शिव शक्ति ब्लड बैंक, सिरसा के डायरेक्टर डॉ. आर. एम. अरोड़ा व उनकी पूरी टीम का सहयोग सराहनीय रहा। रक्तदान कैंप में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। महाविद्यालय की सभी स्वयंसेवी छात्राओं ने रक्तदान आयोजन के लिए बनाई गई विभिन्न कमेटियों में अति उत्साह के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।

एन. एस. एस. शिविर के समापन अवसर पर उपस्थित सदस्य

इस अवसर पर एम.एच. डी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के मार्केटिंग डायरेक्टर शशिकांत शर्मा, बी एड कालेज प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत, जे बी टी प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र, महाविद्यालय के सभी प्रवक्तागण एवं समूह छात्राएं उपस्थित रहीं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button