Haryana
Trending

शिक्षा के साथ स्वास्थ्य जागरूकता भी माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान की प्राथमिकता है – डॉ कुलदीप कौर।।

शिक्षा के साथ स्वास्थ्य जागरूकता भी माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान की प्राथमिकता है - डॉ कुलदीप कौर।।

कालांवाली-(पवनशर्मा):- माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ा के सौजन्य से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की स्मृति में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं, स्टाफ सदस्यों व स्थानीय लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान की गई। इस कैंप का शुभारंभ मुख्यातिथि प्रबंधक समिति के सचिव मंदर सिंह सरा द्वारा रिबन काट कर किया गया। इस शिविर में प्रेगमा मेडिकल इंस्टीट्यूट बठिंडा से वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवायें प्रदान की। जिसमें महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. कृतिका तुलानी और ई. एन. टी. विशेषज्ञ डॉ. आशिया गोयल ने विशेष रुप से अपनी सेवाएं प्रदान की। आपको बता दें कि 200 से अधिक लोगो ने इस कैम्प में अपनी जांच करवाई व स्वास्थ्य लाभ उठाया।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य

माता हरकी देवी ग्रुप ऑफ इनसिट्यूट की प्रबंधक निदेशिका डॉ. कुलदीप कौर आनंद ने बताया कि इस कैम्प के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाना व महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि माता हरकी देवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट भविष्य में भी इस तरह के समाज कल्याण के कार्यों का आयोजन करता रहेगा। इस अवसर पर शिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत ने कहा कि स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज का निमार्ण कर सकते है। इस अवसर पर एम.एच. डी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के मार्केटिंग डायरेक्टर शशिकांत शर्मा, महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ . अभिलाषा शर्मा, डी.एल.एड. प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र, महाविद्यालय के सभी प्रवक्तागण एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button