Haryana
Trending

सरकारी स्कूलों के बच्चे सीख रहे ‘प्रशासनिक क ख ग।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज ):- जिला प्रशासन ने सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए ‘प्रशासन से परिचय’ नामक एक अनूठी पहल शुरू की है। इस अभियान के तहत मेधावी विद्यार्थियों को जिला प्रशासन के कामकाज से रूबरू करवाया जाता है, ताकि वे सरकारी तंत्र के संचालन को नजदीक से समझ सकें।

अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने बताया कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सरकारी विभागों की कार्य प्रणाली से अवगत कराना है, ताकि उनमें आत्मविश्वास पैदा हो और वे भविष्य में प्रशासनिक प्रक्रियाओं को बेहतर ढंग से समझ सकें। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सिरसा इस तरह का कार्यक्रम शुरू करने वाला पहला जिला है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सरकारी स्कूल से 5 मेधावी विद्यार्थियों (2 गर्ल स्टूडेंट्स सहित) को इस कार्यक्रम में शामिल किया जाता है। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को उपायुक्त कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का भ्रमण करवाया जाता है। इसके अलावा, उन्हें सरकारी विभागों, औद्योगिक, कृषि और शैक्षणिक संस्थानों की कार्यप्रणाली से भी परिचित करवाया जाता है। वहीं अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि निकट भविष्य में इस मुहिम का विस्तार करते हुए सरकारी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को भी शामिल करने की योजना है। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय भ्रमण के बाद विद्यार्थी अपने अनुभव निबंध के रूप में लिखते हैं और स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करते हैं।

ऐसे किया जा रहा जागरूक

विद्यार्थियों को समाधान शिविर की कार्य प्रणाली, परिवार पहचान पत्र के उद्देश्य और उपयोग, नगर परिषद में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण और निस्तारण, जिला परिषद, जिला राजस्व विभाग में जमाबंदी और अन्य राजस्व रिकॉर्ड, ई-दिशा केंद्र की कार्य प्रणाली (मोटर वाहन पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस, सरल पोर्टल), सड़क सुरक्षा नियम, यातायात प्रबंधन, बाल अधिकार, एफआईआर औऱ अन्य नियमों के बारे में जागरूक किया जाता है। वहीं विद्यार्थियों को औद्योगिक क्षेत्रों जैसे वीटा मिल्क प्लांट, राइस मिल आदि का भ्रमण करवाया जाता है, जहाँ उन्हें औद्योगिक प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाती है, किस तरह किसी वस्तु का उत्पादन होता है, क्या सावधानी बरतनी चाहिए, आदि के बारे में बताया जाता है

छात्रा निशा और पूजा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस दो दिवसीय भ्रमण के दौरान उन्हें यह समझने का अवसर मिला कि कैसे हमारा शहर और गांव स्वच्छ बनाए जा सकते हैं। समस्या का समाधान करने की क्या प्रक्रिया रहती है, कैसे कहाँ आवेदन भेजे जाते हैं, आदि के बारे में आज जानने को मिला है, जो कि उम्रभर काम आएंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें सरकारी विभागों की कार्य प्रणाली, सरल केंद्र में विभिन्न प्रकार के दस्तावेज बनवाने, मनरेगा तथा उद्योगों की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। इस अनूठी पहल के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रशासनिक प्रक्रियाओं, औद्योगिक विकास और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, जिससे वे भविष्य में बेहतर नागरिक बन सकें। यह पहल छात्रों को न केवल प्रशासनिक प्रक्रियाओं से परिचित कराती है, बल्कि उन्हें व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव प्रदान करके उनके समग्र विकास में मदद करती है। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने इस अनूठी पहल में सराहनीय योगदान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी वेदसिंह दहिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटाराम, नोडल अधिकारी अमित मनहर, प्रवीण रानी, रीटा रानी आदि को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए हर व्यक्ति का योगदान होना जरूरी है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button