

फरीदाबाद-(शिवम् शर्मा):-फरीदाबाद में ऑटो रिक्शा चालकों ने सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर प्रदर्शन कर डीसी को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि उनके लिए भी स्टैंड की जगह निर्धारित की जानी चाहिए। इसके अलावा पुलिस द्वारा नियमों के अनुसार चला रहे ऑटो चालकों का चालान भी नहीं काटा जाना चाहिए जो लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सकती है। लेकिन जो लोग नियमों के अनुसार ऑटो चला रहे हैं उनको पुलिस परेशान ना करें। इस मौके पर कर्मचारी नेता भी ऑटो चालकों के साथ प्रदर्शन करते हुए नजर आए। उनका कहना था कि ऑटो चालकों को भी सरकार सुविधा देने का काम करें। अगर ऑटो चालकों की मांग नहीं मानी गई तो अपने परिवारों के साथ सड़क पर आकर प्रदर्शन करेंगे।। #newstodayhry