Haryana
Trending

हनुमान जी का नाम लेने से सभी दुख दूर हो जाते है।।

हनुमान जी का नाम लेने से सभी दुख दूर हो जाते है।।

कालावाली-(पवन शर्मा ):- श्री हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया बालाजी के भक्तों ने वीर बजरंगबली के जय घोष करते हुए लंगर लगाए किसी ने आम का लंगर लगाया किसी ने पेडे का लंगर लगाया किसी ने लड्डुओं का लंगर लगाया और किसी ने बेसन की बर्फी चढ़ा करके बच्चों को बांटी इसी प्रकार कन्या स्मारक दुर्गा मंदिर में बाबा प्लाईवुड के मालिक लक्ष्मण दास गोयल ने और उनके परिवार ने बाबा जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में केक काट करके बच्चों को बांटा और शशि शिगला की ओर से पूरी हलवा और आलू की सब्जी का लंगर चलाया गया महिला मंडल की ओर से लड्डुओं का प्रसाद बांटा गया भारत विकास परिषद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद में बालाजी महाराज के मंदिर में चालीसा का पाठ किया और बच्चों को पढ़ने हेतु रामायण वितरित की मंदिर के पुजारी पवनशर्मा के अनुसार दिनेश गर्ग देने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा की हनुमान जी महाराज का नाम जपने से मन.वाणी व शरीर से किए हुए पाप नष्ट हो जाते हैं हनुमान जी महाराज ऐसे देवता है जिनको याद करते ही दुखो से मुक्ति मिल जाती है दिनेश गर्ग ने महिला मंडल और आए हुए भक्तों का आभार प्रकट किया श्री हनुमान मंदिर बिजली घर और कन्या स्मारक दुर्गा मंदिर में आज मेले का नजारा दिखाई दे रहा था।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button