नोएडा में आयोजित 8 वी नेशनल महिला बॉक्सिंग चैमियनशिप में नूपुर श्योराण ने 81 किलोग्राम भार वर्ग में जीता स्वर्ण पदक।।
नोएडा में आयोजित 8 वी नेशनल महिला बॉक्सिंग चैमियनशिप में नूपुर श्योराण ने 81 किलोग्राम भार वर्ग में जीता स्वर्ण पदक।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- भिवानी, ग्रेटर नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय महिला मुक्केबाज़ी में हरियाणा व हरियाणा में भिवानी की बेटियों का दबदबा क़ायम रहा। इसमें एक नाम है नूपुर शयोराण, जो पाँचवीं बार नेशनल चैंपियन बनी तो भिवानी में उनका भव्य स्वागत हुआ। बता दें कि हाल ही में यूपी के ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रीय महिला मुक्केबाज़ी हुई। इसमें कुल 10 वेट कैटेगरी थी। जिसमें से 9 गोल्ड हरियाणा की बेटियों ने हासिल किए। वहीं बड़ी बात ये है कि इन 9 में से 5 गोल्ड मेडल अकेले मिनी क्यूबा भिवानी की बॉक्सर बेटियों ने हासिल किए हैं।मिनी क्यूबा की विजेता बॉक्सर बेटियों में एक हैं नूपुर शयोराण, जिन्होंने 80 प्लस वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है। जिसके बाद उनका भव्य स्वागत किया गया। नूपुर ने बताया कि वो पांचवीं बार नेशनल चैंपियन बनी है। आगे वो वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी करेंगी। वहीं उन्होंने कहा कि फाइनल के अच्छा अनुभव रहा ,आगे कड़ी मेहनत से गोल्ड की तैयारी रहेगी। वहीं नूपुर के पिता एवं कोच संजय शयोराण ने कहा कि नूपुर वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटेगी। उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी व शिष्या ने गोल्ड मेडल जीता है फाइनल में भी उन्होंने कडी मेहनत की है आगे भी वर्ल्ड में गोल्ड जीतेगी।। #newstodayhry @newstodayhry