Haryana
Trending

आदित्य जैन हैड बॉय व विनीत कौर बनी हैड गर्ल।।

आदित्य जैन हैड बॉय व विनीत कौर बनी हैड गर्ल।।

रानियां-(विरेन्द्र):- सेंट जेवियर हाई स्कूल रानियां में स्कूल के हैड बॉय व हैड गर्ल का चुनाव हुआ। जिसमें नौंवी कक्षा के आदित्य जैन ने बाजी मारी व कक्षा नौंवी की ही विनित ने हैड गर्ल बनी। सेंट जेवियर हाई स्कूल के प्राचार्य फादर एलफ्रिडो ने बताया कि विजेता छात्रों की घोषणा दसंवी कक्षा की विदाई पार्टी के दौरान की गई और दोनो विजेता छात्रों को टैग/सैशे पहनाकर हैड बॉय व हैड गर्ल का खिताब दिया गया। बतां दे कि हैड बॉय तथा हैड गर्ल के तीन लडक़े व तीन लड़कियों ने भाग लिया। जिसके बाद स्कूल में हुई 24 जनवरी को हैड बॉय व हैड गर्ल के लिए चुनाव हुआ। चुनाव में कक्षा पांच से कक्षा नौंवी तक स्कूली छात्रों ने मतदान किया। मतदान के बाद आदित्य जैन तथा विनित को हैड बॉय व हैड गर्ल निर्वाचित हुए। जिन्हें विदाई पार्टी के दौरान स्कूल के प्रबंधकीय टीम ने चुनाव के नतीजों की घोषणा की। इस अवसर पर प्रबंधक फादर लीनो, वाइस प्रिंसिपल फादर नेविल, फादर सावियो, सुखदीप कौर, दविन्द्र कौर, रमा रानी, भारती ग्रोवर, मनप्रीत सिंह, वंशज पबरेजा सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button