

सिरसा-(अक्षित कंबोज):-सिरसा में प्राइवेट इंस्टिट्यूट में सीएम फ्लाइंग की रेड फर्जी डिग्री व सर्टिफिकेट बनाने की मिली थी शिकायत रेड को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी शक के दायरे में दस्तावेज व डिग्री बरामद हुए है फर्जी डिग्री छापने के कागज भी मौके पर मिले हैं Duty magistrate ने कहा प्राथमिक जांच में लग रहा यहां पर फर्जी डिग्री छापी जा रही हैं इंस्टिट्यूट का मालिक अभी गायब है मौके पर स्टाफ की चार लड़कियां ही इंस्टिट्यूट में मौजूद B. Sc एग्रीकल्चर व इंजीनियर की फर्जी डिग्री के साथ दसवीं व 12वीं के सर्टिफिकेट भी मिले हैं इंस्टिट्यूट में छत्तीसगढ़ बोर्ड, उत्तर प्रदेश की कई यूनिवर्सिटीज व ओपन स्कूल की मोहरे मिली है जांच के बाद साबित होने पर होगी कानूनी कार्यवाही।। #newstodayhry