Haryana
Trending

कर्मगढ़ स्कूल में स्टेम मेले का आयोजन किया।।

कर्मगढ़ स्कूल में स्टेम मेले का आयोजन किया।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव कर्मगढ़ स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में एससीईआरटी गुरूग्राम के निर्देशानुसार मुख्याध्यापिका वीणा कुमारी की अध्यक्षता में स्टेम मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में मुख्य अतिथि के रूप में एबीआरसी लीजा विशेष रूप से उपस्थित हुए और उन्होंने साईंस गणित स्टेम मंच मेले में बच्चों द्वारा अपनी अलग-अलग लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी दौरान बच्चों द्वारा साइंस व मेथ विषय पर आधारित अलग-अलग प्रोजेक्ट बनाए गए थे, जिन्हें देखकर उपस्थित सभी ने बच्चों की सराहना की। इस मेले में सरपंच रोहतास समाजसेवी प्रेमचंद, मास्टर भगवान दास, प्राइमरी स्कूल की मुख्य अध्यापिका पुष्पा देवी, लखबीर सिंह, प्रेम चंद, परमजीत कौर, जगदेव सिंह स्टाफ सदस्य तथा एसएमसी सदस्य मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button