Haryana
Trending

कालांवाली मंडी के प्रदीप जैन आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान बने।।

कालांवाली-(पवन शर्मा):- जिला आढ़ती एसोसिएशन के सदस्यों की अहम बैठक शनिवार को रानियां के किसान रेस्ट हाऊस में अयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान सुरेन्द्र मिचनाबादी ने की उनके साथ जिला आढ़ती एसोसिएशन के चेयरमैन रूली चंद गांधी मौजूद रहे। बैठक जिला प्रधान के चुनाव को लकर चर्चा हुई । जिला की सभी नौ अनाज मंडियों के आढ़ती एसोसिशन के प्रधानों के आलवा अनेक सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में जिला प्रधान पद पर तीन नामों पर चर्चा हुई। करीब दो घंटे तक चली बैठक में आढ़ती एसोसिएशन के प्रधानों ने कालांवाली आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान प्रदीप जैन को सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिया। इस अवसर पर ऐलनाबाद आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान अजय मोंगा, जीवननगर के प्रधान जगतार सिंह, रानियां के प्रधान सोम प्रकाश, सिरसा के प्रधान मनोहर मेहता, डबवाली के प्रधान गौरव मोंगा, कालांवाली के प्रधान गिरधारी लाल झोरड़, न्यू आढ़ती एसोएिशन प्रधान के प्रतिनिधी जगदेव सिंह, डिंग के प्रधान मनोज खुराना, रोड़ी के प्रधान पऊूलच चंद जैन, आढ़ती एसोसिएशन रानियां के पूर्व प्रधान दीपक गाबा सहित अनेक आढ़ती उपस्थित रहे। बैठक में जिला प्रधान सुरेन्द्र मिचनाबादी ने कहा कि आज रानियां में जिला की सभी नौ मंडियों के प्रधान एकत्रित हुए है जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से आगामी कार्यकाल के लिए प्रदीप जैन को जिला प्रधान नियुक्त किया है। वहीं चेयरमैन दुली चंद ने आढ़ती की बैठक समय-समय पर करने तथा उनकी समस्यों का निधान करने का सुझाव दिया। वहीं कार्यवाही लिखने के बाद जिला सचिव गुरदीप सिंह कामना ने सभी को सुनाया और कहा कि नवनियुक्त प्रधान अपनी कार्यकारणी का विस्तार करें। इसके आलवा आढ़ती एसोसिएशन रानियां के पूर्व प्रधान दीपक गाबा ने कहा कि आढ़तियों की अनेक समस्याएं है जिसे हल करने के लिए एक आढ़ती एसोसिएशन की एप बनाने का सुझाव दिया। वहीं अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए नवनियुक्त जिला प्रधान प्रदीप जैन ने कहा कि वे पिछले 10 वर्ष से आढ़ती एसोसिएशन कालांवाली के प्रधान रहें है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान आढ़तियों की समस्याओं को करीबी से जाना है और उनका समाधान भी करवाया है। अब उन्हे जिला प्रधान की जिम्मेवारी दी गई जिसे वे पुरी निष्ठा और विश्वास से पुरी करेगें ओर शीघ्र ही कार्यकारणी का विस्तार करेंगे। उन्होंने कहा कि वे समय समय से आढ़तियों के बीच जाकर बैठकें करेगें और आढ़ती कि समस्याओं का हल करवाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलेगें और समाधान करवायेगें। वहीं उन्होंने कहा कि वे आढ़ती एसोसिएशन की एप भी बनायेगें जिससे किसानों तथा आढ़तियों की समस्याओं का हल किया जायेगा। इस अवसर पर जैन एकता मंच जिला अध्यक्ष व एस एस जैन सभा कालावाली अध्यक्ष सन्दीप जैन जैन आढ़ती नायब सिंह दंदीवाल, बिन्नी जैन, सुख राम, एसएस जैन सभा रनियां के उपप्रधान नरेश जैन, सुरेन्द्र सिंह, संदीप ऊगु, भूषण झोरड़, गोल्डी झोरड़, नीटा बांसल, मुख्तयार सिंह रानियां, नानक सिंह सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button