Haryana
Trending

ट्रांसपोर्टरों का डाटा सामने आने के बाद भी अधिकारी नहीं कर रही कार्रवाई: जसकौर सिंह।।

ट्रांसपोर्टरों का डाटा सामने आने के बाद भी अधिकारी नहीं कर रही कार्रवाई: जसकौर सिंह।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सेल टेक्स विभाग में अंधेर नगरी-चोपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। शिकायतों के बावजूद विभाग के अधिकारी कोई संज्ञान नहीं ले रहे यहां तक की उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद भी मामले के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है, जिसके कारण भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के हौंसले और बुलंद होते जा रहे है। आपको बता दें कि सेल टेक्स विभाग के समक्ष 27 जनवरी से धरने पर बैठे क्रप्शन फ्री इंडिया संगठन से जसकौर सिंह व राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा समिति के सदस्य गुरलाल सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि 27 जनवरी से अधिकारियों द्वारा रोजाना किए जा रहे करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार को लेकर धरना जारी है। उन्होंने बताया कि धरना लगाने के बाद से डीईटीसी ने बजाय कार्रवाई के अपने अधिकारों का दुरपयोग करते हुए गाडिय़ों की चैकिंग को बंद कर दिया और ईटीओ के साथ मिलकर करोड़ों रुपए के वारे-न्यारे किए जा रहे है। उन्होंने जो शिकायतें दी, उन पर अधिकारी द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया, जिससे ये स्पष्ट हो जाता है कि अधिकारी भ्रष्टाचार के इस खेल को रोकने में जरा भी संजीदा नहीं है। जसकौर सिंह ने बताया कि उन्होंने 14 फर्मों के खिलाफ शिकायत दी थी, जिनमें प्रमुख रूप से ओम श्री बालाजी, नैना देवी, एसके ट्रांसपोर्ट, ईश्वर मलिक ट्रांसपोर्ट, जोकि डीईटीसी व ईटीओ के साथ मिलकर डबवाली, सिरसा व फतेहाबाद में बड़े स्तर पर घोटाला कर रहे है। बड़ी बात ये है कि ये पूरा मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी आ चुका है, लेकिन उच्चाधिकारी भी मामले में अभी तक चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए, ताकि भ्रष्टाचार के इस खेल को रोककर सरकारी खजाने को लुटने से बचाया जा सके। वहीं उन्होंने बताया कि उनका धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक इन भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button