rajasthan
Trending

दिल्ली सीएम की रेस में बड़े चेहरे, चौंकाने वाले चेहरे लेकर आती है बीजेपी।।

राजस्थान में मुख्यमंत्री की बागडोर भजन लाल शर्मा को सौंपी गई। उनका नाम घोषित कर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। वहीं इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बदल कर नायब सिंह सैनी को सीएम की कुर्सी पर बैठा दिया। अब मौजूदा समय में दिल्ली में 27 साल के बाद परचम भाजपा ने लहरा दिया है। दिल्ली में बीजेपी चुनाव में बिना मुख्यमंत्री चेहरे के साथ उतरी थी तो ऐसे में अब जीत के बाद पार्टी आला कामान और विधायकों की सहमति के बाद ही मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान होगा।आपको बता दें कि हालांकि फिलहाल जो नाम रेस में चल रहे हैं उनमें सबसे आगे परवेश वर्मा हैं,सांसद रह चुके परवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ा और आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता को विधानसभा चुनाव में शिकस्त भी दी है। सीएम की दौड़ में वर्मा के अलावा विजेंद्र गुप्ता,मनजिंद्र सिंह सिरसा, आशीष सूद, मोहन सिंह बिष्ट और सतीश उपाध्याय के नाम भी इस रेस में हैं।चौकाने वाले चेहरे लेकर आती है भाजपा हालांकि बीजेपी हमेशा मुख्यमंत्री पद के लिए कोई ऐसा चेहरा सामने लेकर आती है, जिसका नाम सुनकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं। इसके पीछे पार्टी की बड़ी रणनीति रहती है. ऐसे में दिल्ली में भी भगवा पार्टी उन फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर सकती है।। #newstodayhry @newstodayhry  

Related Articles

Back to top button