Haryana
Trending

नशे से रहे दूर और नशे को ना स्वास्थ को हाँ कहें : प्रभात कुमार।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- पी एम श्री रा. व. मा. विद्यालय बड़ागुढ़ा द्वारा आयोजित स्वास्थ्य और स्वच्छता शिविर के अंतिम दिन का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस दिन नशा मुक्ति पर जागरूकता व्याख्यान नशा मुक्ति केंद्र कालांवाली से आए श्री शमशेर सिंह द्वारा दिया गया। स्वास्थ्य जांच, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। शिविर के तीसरे दिन नशा मुक्ति पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञ ने नशे के दुष्प्रभावों, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें डॉक्टरों की टीम ने रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र और दंत जांच जैसी सेवाएं प्रदान कीं। स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों ने इस शिविर का लाभ उठाया और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त किया।

पोस्टर मेकिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता:

स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पोस्टर मेकिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे विषयों पर सुंदर पोस्टर बनाए और प्रेरणादायक निबंध लिखे। प्रत्येक काश से उत्तम पोस्टर और निबंध का चयन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में सहजपाल, जिगर, जगदीप सिंह, परवीन सिंह, गुरकीरत कौर, दिलप्रीत सिंह, अनीश वर्मा, मनदीप सिंह, ममता रानी, हार्दिक साईं और मनप्रीत कौर ने सर्वोत्तम निबंध लिखे। इन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वहीं पोस्टर में खुशबिंदर, कारण, फतह, प्रियंका, जश्नदीप, निशा, नेक मसीह, निशा, सहज, हुसंप्रीत और नरेश की पोस्टर को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह:

दिन के अंत में प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने विजेताओं की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को समाज में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।

वहीं कार्यक्रम के समापन पर भौतिकी प्रवक्ता प्रभात कुमार ने नशे से दूर रहने के लिए बच्चों को प्रेरित किया व शपथ भी दिलाई। प्रभारी संजीव कुमार शर्मा व कार्यक्रम के हेल्थ एंबेसडर अनिल कुमार ने इस शिविर को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी डॉक्टरों, शिक्षकों, स्वयंसेवकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। शिविर के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने इस आयोजन को अत्यंत लाभकारी और प्रेरणादायक बताया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button