भंगू स्कूल में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न।।
भंगू स्कूल में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न।।


बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव भंगू स्थित श्री गुरु नानक देव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं शनिवार को संपन्न हुई। स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के दौरान कबड्डी, रेस, खो खो आदि में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि डाक्टर अनिशा मैहता, डाक्टर अनिल मैहता, रिटायर प्रिसिंपल बलदेव सिंह, वाइस चैयरमेन अंग्रेज सिंह, चैयरमेन प्रतिनिधि गुरमेल सिंह झोरड़ रोही, सरपंच प्रतिनिधि भगवंत सिंह झोरड़ रोही, कर्मजीत कौर, समाजसेवी बलकरण सिंह भंगू, कृष्ण सिंह दंदीवाल आदि सहित गणमान्य लोगों ने खेलों के आयोजन पर स्कूल प्रबंधन के कार्य की सराहना की। वहीं खेलों में विजेता प्रतिभागियों को आर्शीवाद दिया। स्कूल प्रबंधन की और से सुखराज सिंह व स्टाफ़ ने आए हुए मेहमानों का भव्य स्वागत करते उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।। @newstodayhry #newstodayhry