रानियां क्षेत्र में बढते नशे पर लगाम लगाने व नशेडिय़ों की पहचान करने के उद्देश से रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने खंड के सरपंचों की बैठक बुलाई।।
रानियां क्षेत्र में बढते नशे पर लगाम लगाने व नशेडिय़ों की पहचान करने के उद्देश से रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने खंड के सरपंचों की बैठक बुलाई।।


रानियां-(विरेन्द्र):- रानियां क्षेत्र में बढते नशे पर लगाम लगाने व नशेडिय़ों की पहचान करने के उद्देश से रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने खंड के सरपंचों की बैठक बुलाई। बैठक में क्षेत्र में बढ रहे नशे के कारोबार, नशेडिय़ों की तादात व नशे के कारण हो रही अपराधिक गतिविधियों के रोकथाम पर विचार विमर्श किया गया। सरपंचों से बात करते हुए थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि नशा युवा पीढी को खोखला कर रहा है और इस नशे के कारण क्षेत्र में आए दिन अपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही है। वहीं उन्होंने सरपंचों से कहा कि वे अपने अपने गांवों में नशा करने वाले, बैचने वाले व नशे के प्रति युवाओं को प्रेरित करने वाले लोगों की पहचान करें और पुलिस को नशे के सौदागरों को पकड़वाने में सहयोग करें। उन्होंने सरपंचों से अपील की कि अगर उन्हें अपने आस पास कोई भी अपराधिक गतिविधि या नशेड़ी होने की सूचना मिले तो तुरंत 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दें। इस अवसर पर राजबीर गोदारा सरपंच प्रतिनिधि कुस्सर, रवि सरपंच खाजाखेड़ा, गुरभेज सरपंच नाईवाला, शमशेर सिहं सरपंच अभोली, जसपाल अभोली, ओम प्रकाश गोबिंदपुरा, धमेंद्र कुताबढ़ व रघुवीर मोहमदपुरिया सहित अन्य गांवों के सरपंच व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry