Haryana

सुरतिया में तीन दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट हुआ सम्पन्न।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- क्षेत्र के गांव सुरतिया में श्रीमान महंत बाबा चंद सिंह स्पोर्ट्स क्लब सुरतिया (रजि. 02884) , ग्राम पंचायत, डेरा कमेटी व दोनों गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों एवं मार्केट, नगर निवासियों के सहयोग से 7 से 9 फरवरी तक आयोजित 9 वें कबड्डी टुर्नामेंट रविवार देर सांय हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। टुर्नामेंट दौरान हरियाणा पंजाब से अनेक टीमों ने भाग लिया। पहले दिन 33 किग्रा भार वर्ग में गहले ने अलीकां को पराजित किया। 40 किग्रा भार वर्ग में सुरतिया ने लहरी को पराजित किया। दूसरे दिन 51 किग्रा भार वर्ग (निरोल) में सुरतिया ने भीवां को पराजित किया। विजेता टीमों को क्रमशः 5100 रु – 4100 रु देकर सम्मानित किया गया। तीसरे दिन 65 किग्रा भार वर्ग( 2 खिलाड़ी बाहरी) में सुरतिया व जगमालवाली के बीच हुए रोचक मुकाबले में जगमालवाली को पराजित कर सुरतिया टीम अव्वल रही। विजेता टीमों को ट्राफी सहित प्रथम, द्वितीय इनाम 15000 रु- 10000 रु देकर सम्मानित किया गया। ओपन कबड्डी में देर सांय फाइनल मैच में दोदा और रोड़ी की टीमों के बीच मुकाबले करवाए गए। जिसमें रोड़ी की टीम को पराजित कर दोदा की टीम ने कबड्डी कप जीता। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दोदा ने जंगीराना को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले रोड़ी ने नथेहा को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। ओपन कबड्डी में विजेता टीमों को कबड्डी कप सहित प्रथम , द्वितीय इनाम क्रमशः 41000 रू-31000 रुपये तथा ओपन कबड्डी में दोदा टीम में शामिल बेस्ट रेडर अजय खिड़कियां वाला को 11000 रु तथा दोदा टीम में शामिल बेस्ट जाफी सुखी गुरुसर वाला को भी 11000 रु ईनाम देकर सम्मानित किया गया। टुर्नामेंट दौरान कर्मचारी, अधिकारी, गांव के गणमान्य लोगों व गांव सुरतिया के सरपंच, पंच, चैयरमेन, नंबरदार एवं आसपास गांवों के सरपंचों, दोनों गुरु घरों की प्रबंधक कमेटियां, डेरा प्रबंधक कमेटी, माँ की गोद वेलफेयर ट्रस्ट, सामाजिक संस्था, धार्मिक तथा राजनीतिक में कालांवाली से विधायक शीशपाल केहरवाला भी विशेष रूप से पहुंचे और खिलाड़ियों को आर्शीवाद दिया। टुर्नामेंट में सहयोगियों, सेवादारों व आए हुए मेहमानों को भी स्मृति चिन्ह देकर उनका यहां पहुंचने पर मान सम्मान किया गया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button