Haryana
Trending

हनुमान मंदिर ओढ़ा में श्री मदभागवत कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई।।

हनुमान मंदिर ओढ़ा में श्री मदभागवत कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई।।

कालांवाली-(पवन शर्मा):- श्री अखण्ड ज्योति हनुमान मन्दिर ओढ़ा में आयोजित श्री मदभागवत कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। रविवार को सुबह 10 बजे हनुमान मंदिर में पुजारी महेन्द्र शर्मा व आकाश शर्मा ने मंत्रों उच्चारण के साथ यजमान रणवीर जांगू के हाथों पूजा अर्चना करने के बाद कलश यात्रा शुरू की। कलश यात्रा हनुमान मंदिर से शुरू होकर नुहियांवाली रोड, खाटू श्याम मंदिर, ग्रीन मार्केट, गुरुद्वारा साहिब, बाबा रामदेव मंदिर से होती हुई नैशनल हाईवे के साथ-साथ हनुमान मंदिर वापिस पहुंची। इस यात्रा में हनुमंत सेवा समिति व सालासर भंडारा ट्रस्ट के सभी सदस्यों, धर्म प्रेमियों व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कलश यात्रा का गांववासियों ने फ़ूलों से स्वागत किया। इसके बाद कथा व्यास परम श्रद्धेय साध्वी राधिका दीदी सूरतगढ़ वाली ने भागवत कथा शरू की। आज प्रथम दिन राधिका दीदी ने श्री भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि ब्रह्मा जी के चार मानस पुत्र सनक, सनन्दन, सनातन और सनत कुमार थे। आत्मदेव के बेटे का नाम धुंधकारी था जो बड़ा ही दुष्ट और दुराचारी था। उसने चोरी की और दूसरों को तकलीफ़ पहुंचाई। आत्मदेव के दूसरे बेटे का नाम गोकर्ण था जो ज्ञानी और पंडित था। आत्मदेव तुंगभद्रा नदी के किनारे रहने वाले एक ब्राह्मण थे और वे सभी वेदों के विशेषज्ञ थे। आत्मदेव की पत्नी का नाम धुंधुली था जो बहुत खूबसूरत थी लेकिन स्वभाव से क्रूर और झगड़ालू थी। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button