Haryana
Trending

दस महीनों से नालियां ओवरफ्लो हो रही है जिससे गलियों में जलभराव की स्थिति बन रही है।।

दस महीनों से नालियां ओवरफ्लो हो रही है जिससे गलियों में जलभराव की स्थिति बन रही है।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):- दस महीनों से नालियां ओवरफ्लो हो रही है जिससे गलियों में जलभराव की स्थिति बन रही है पार्षद मिथुन वर्मा अंबाला शहर के वार्ड नंबर दस के पार्षद मिथुन वर्मा अपने अच्छे कामों में सबसे आगे रहते ओर अपने वार्ड की समस्याओं को सबसे पहले ठीक करवाते है अब जबकि पिछले दस महीनों से उनके वार्ड के अलग अलग जगहों पर जलभराव हो रहा जिसकी जांच कर उसे दूर करने में अपनी पूरी कोशिश में लगे हुए उन्होंने इसकी तह तक जाकर देखा और उनके विभागों के अधिकारियों को संपर्क कर उसे दूर करवाने के प्रयास में लगे हैं और जल्दी ही इस मुसीबत से उनके वार्ड को मुक्ति मिल जाएगी उन्होंने बताया कि हमने नालों ओर नालियों की सफाई भी करवाई भी वो भी मौके पर जाकर लेकिन समस्या कुछ ओर ही थी अब जब हमें पता चल गया है तो उसे दूर करवाने की कोशिश हमेशा ही रहेगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button