गुरुग्राम-सोहना की सोसाइटी में डिलवरी बॉय के जरिये हो रहा था मांस सप्लाई।।
गुरुग्राम-सोहना की सोसाइटी में डिलवरी बॉय के जरिये हो रहा था मांस सप्लाई।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- रमजान के पाक माह में गांव धुनेला के समीप ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी के फ्लैट में रहने वाले दंपत्ति द्वारा कच्चा मांस सप्लाई करने का मामला सामने आया है ।महिला मेवात से कच्चा मांस लेकर आती थी और अलग-अलग कट्टों में पैक कर फूड डिलीवरी बॉय को बुलाकर इसकी सप्लाई करते थी। शक होने पर समिति के सुरक्षा गार्ड्स ने दो डिलीवरी बॉय को दबोच लिया व उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया । डिलीवरी बॉय के पास से मांस के भरे हुए दो कट्टे बरामद हुए है। मामले की भनक लगते ही थाना भोंडसी पुलिस मौके पर पहुंची व मांस को जप्त कर जांच के लिए लेब भेज दिया। जांच रिपोर्ट आने पर पता लगेगा कि मांस गाय का है या अन्य किसी दूसरे पशु का। पुलिस ने स्विग्गी कंपनी के दो डिलीवरी बॉय और पति-पत्नी को हिरासत में ले लिया है। वही मामले की जानकारी मिलते ही गौ रक्षा दल के सदस्य मौके पर पहुंच गए व हंगामा शुरू कर दिया जांच में सामने आया कि फ्लैट में रहने वाले पति-पत्नी नुहू के रोजका मेव से मांस लाकर फ्लैट में रखते थे और डिलीवरी बॉय के जरिए गुड़गांव के अलग-अलग क्षेत्र में इस मास की सप्लाई करते थे । लोगों ने बताया कि सुबह लगभग 5:00 बजे स्विग्गी कंपनी की जैकेट में दो डिलीवरी बॉय समिति आए जब जाने लगे तो सिक्योरिटी वालों को इन पर शक हुआ। सिक्योरिटी अधिकारी सतवीर खटाना व भारत ने उनकी बाइकके पीछे रखे स्विग्गी के बैग की तलाश ली तो उसमें मांस के दो कट्टे मिले। दोनों कट्टों में 20-20 किलो मांस था डिलीवरी बॉय ने बताया कि सोसाइटी के टावर नंबर पांच के फ्लैट नंबर 5804 से कट्टो को लेकर जा रहे हैं । कट्टो में तीन-तीन और 5 किलो की काली पॉलीथिन में मांस पैक किया गया था। जिस पर सुरक्षा अधिकारी ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम और काऊ टास्क फोर्स को दी। पुलिस ने मौके पर एक डॉक्टर को बुलाया बताया जा रहा है कि फ्लैट में रहने वाली महिला सोसाइटी में 3 साल से परिवार के साथ रहती है । मूल रूप में पश्चिम बंगाल की है जो की स्कूटी से रोजका मेव से मांस लेकर आई थी। वहीं महिला सोसाइटी के बाहर मोमोज की रेहड़ी लगती है व महिला का पति सोसाइटी में कार वॉशिंग का काम करता है। मांस को लैब में भेजा गया है वहां पता चलेगा यह मास गाय का है या किसी अन्य पशु का फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।। #newstodayhry @newstodayhry