Haryana
Trending

6 ग्राम 44 मिलीग्राम हेरोइन सहित महिला गिरफ्तार।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए महाराणा प्रताप चौक हिसार रोड सिरसा क्षेत्र से एक महिला को हजारों रुपए की 6 ग्राम 44 मिलीग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला की पहचान बलविंदर कौर पत्नी महेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 8 रानियां जिला सिरसा के रुप में हुई है । सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान महाराणा प्रताप चौक हिसार रोड सिरसा की तरफ जा रहे थे । इस दौरान पुलिस पार्टी को महाराणा प्रताप चौक पर एक महिला खड़ी हुई दिखाई दी, उक्त महिला ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक वापस मुड़कर मौके से खिसकने का प्रयास किया,तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त महिला को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली, तो उसके कब्जा से 6 ग्राम 44 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । सीआईए प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने हेरोइन को कब्जा में लेकर गिरफ्तार किए गए आरोपिया के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना सिविल लाईन सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button