Haryana
Trending

श्री बाबा तारा जी कुटिया में शिवलिंग का रहस्यमयी रंग परिवर्तन।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- हरियाणा के सिरसा में रानियाँ रोड़ पर स्थित श्री बाबा तारा जी कुटिया आध्यात्मिकता और चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध है। बताया जा रहा है कि यहाँ हर वर्ष शिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवलिंग के रंग में बदलाव देखा जाता है, जो श्रद्धालुओं के लिए एक रहस्यमयी और दिव्य अनुभव होता है। हर वर्ष भक्तगण यह पाते हैं कि कुटिया में स्थापित शिवलिंग का रंग स्वतः ही बदल जाता है। यह परिवर्तन कभी हल्का गुलाबी, कभी नीला, तो कभी सुनहरा आभास देता है। श्रद्धांलुओं कि दृष्टि से यह भगवान शिव की कृपा का अनोखा संकेत माना जाता है। इस चमत्कार को लेकर भक्तों में गहरी श्रद्धा है। उनका मानना है कि बाबा तारा जी की तपस्या से यह तपोस्थली दिव्य शक्तियों से भरपूर है, और शिवलिंग का रंग बदलना भगवान की उपस्थिति का प्रमाण है। प्रत्येक शिवरात्रि पर यहाँ विशेष पूजन, अभिषेक और भजन-कीर्तन आयोजित किए जाते हैं, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु भाग लेते हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button