Haryana
Trending

डीएससी समाज ने सुनील बामनियां को दिया समर्थन।।

डीएससी समाज ने सुनील बामनियां को दिया समर्थन।।

सिरसा में नगर परिषद चुनावों को लेकर पारा चरम सीमा पर है। सभी संभावित उम्मीदवार अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे है। इसी कड़ी में डीएससी समाज ने सुनील बामनियां को समर्थन देकर उनकी दावेदारी मजबूती से पेश की। धानक धर्मशाला में आज डीएससी समाज की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर पुरजोर तरीके से सुनील बामनियां को समर्थन देकर सरकार के समक्ष उनकी मजबूत दावेदारी पेश की गई। समाज के प्रबुद्धजनों ने कहा कि सुनील बामनियां युवा सोच के धनी है और शहर के विकास को लेकर उन्होंने एक योजना के तहत एजेंडा भी बनाया हुआ है। लोगों ने कहा कि सरकार सुनील बामनियां व उनके परिजनों की पार्टी व समाज के प्रति किए गए समर्पित भाव से कार्यों को देखते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाए और बाकी का काम डीएससी समाज अपने वोट से पूरा कर देगा।

इस मौके पर डीएससी समाज के समर्थन से गदगद सुनील बामनियां ने कहा कि डीएससी समाज ने खुले मन से उन्हें समर्थन दिया है और वे समाज का इस सहयोग के लिए धन्यवाद भी करते है। बामनियां ने कहा कि केंद्र व राज्य में दोनों जगह भाजपा की डबल ईंजन की सरकार बिना भेदभाव के समान रूप से विकास करवा रही है। चाहे वो रोजगार की बात हो, महिला सशक्तिकरण की बात हो, विकास कार्यों की बात हो या कोई अन्य मुद। उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता ने मन बना लिया है कि वो एक ऐसे व्यक्तित्व को देखना चाहते है, जो जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे, लोगों की समस्याओं का लोगों के साथ मिलकर समाधान करवाए। उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि देश व प्रदेश के बाद शहर में भी भाजपा की सरकार बनाकर ट्रिपल ईंजन की सरकार लाई जाए, ताकि विकास में कोई कमी न रहे।

इस मौके पर कृष्ण लाडवाल, ओमप्रकाश गढवाल, अनिल सोलंकी, राजेंद्र बामनियां, रतन फ्रंड, अशोक बामनियां, महावीर सोलंकी, श्याम बामनियां, सोम फ्रंड, दीपक सोलंकी, दीपक नागर, राकेश, महावीर फ्रंड, वेद प्रकाश, भूपेंद्र, विनोद बामनियां, सुंदर, रजत राणा, मोंटी सिवान, पवन डाबला, संदीप दुग्गल, कर्ण गुरिया, रजत सहित डीएससी समाज के हजारों लोग उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button