Haryana
Trending

राजकीय व.मा.वि.मिठनपुरा आठवीं कक्षा छात्र ने एनएमएमएस की परीक्षा की पास।।

राजकीय व.मा.वि.मिठनपुरा आठवीं कक्षा छात्र ने एनएमएमएस की परीक्षा की पास।।

ऐलनाबाद-(कुलदीप मुंदलिया मिठनपुरा):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिठनपुरा के कक्षा आठवीं के छात्र अनिल छिंपा सुपुत्र श्री कृष्ण कुमार ने एनएमएमएस की परीक्षा पास की। इस मौके पर प्राचार्य श्री जलंधर सिंह जी ने बताया कि उपरोक्त परीक्षा पास करने वाले प्रत्येक छात्र को सरकार के द्वारा 4 साल तक ₹1000 प्रति महीने स्कॉलरशिप मिलती है। इसके साथ ही विद्यार्थी को होंसला मिलता है जिससे वह भविष्य की किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए तैयार हो जाता है। इस परीक्षा के लिए विद्यालय के क्लर्क श्री सुनील कुमार ने विशेष रूप से तैयारी करवाई। बच्चों को पिछले वर्षों के टेस्ट व प्रतियोगी पुस्तिकाओं से प्रश्न हल करवाए। प्राचार्य ने इस मौके पर समस्त ग्राम वासियों व शहीद भगत सिंह ट्रस्ट मिठनपुरा व पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी। वहीं आठवीं कक्षा के छात्र अनिल छिंपा के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने कहा कि इस विद्यालय से प्रत्येक वर्ष 1,2 छात्र इस परीक्षा में बाजी मार लेते हैं। प्राचार्य ने कहा कि गांव मिठनपुरा के राजकीय विद्यालय से निकलने वाले छात्र छात्राएं आज अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में डॉक्टर बनने की तैयारी कर रहे हैं और ग्राम वासियों के सहयोग से विद्यालय में आज बच्चों की संख्या भी लगातार हर वर्ष बढ़ रही है और विद्यालय में शिक्षा से संबंधित शानदार संतुलित वातावरण बना हुआ है जिसके चलते बच्चे राजकीय विद्यालय में बच्चे कम खर्चे में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और हर वर्ष बच्चे 10वीं 12वीं कक्षा में मेरिट प्राप्त कर रहे हैं। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button