Haryana
Trending

बाबा रामदेव मंदिर से भजन कीर्तन कर, ढोल नगाड़े बजाते हुए बाबा ठाकुर जी मंदिर पहुंच कर किया समापन।।

बाबा रामदेव मंदिर से भजन कीर्तन कर, ढोल नगाड़े बजाते हुए बाबा ठाकुर जी मंदिर पहुंच कर किया समापन।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव कुरंगावाली स्थित ऐतिहासिक प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में बाबा रामदेव मंदिर ट्रस्ट एवं ग्राम पंचायत , समस्त नगर निवासी, इलाका निवासियों के सहयोग से बुधवार से शनिवार तक आयोजित चार दिवसीय धार्मिक जोड़ मेला बाबा ठाकुर दास जी के मंदिर पहुंच कर श्रद्धापूर्वक समापन किया। यह जानकारी देते हुए प्रधान सेवक सतपाल सिंह , हरदेव सिंह सहित प्रबंधक समिति सदस्यों ने बताया कि सदियो से चली आ रही परम्परा के अनुसार जोड़ मेले में विभिन्न राज्यों में लाखों की तादाद में श्रद्धालु बाबा रामदेव मंदिर में पहुँच कर जोड़ मेले की रौनक बढा़ते है, लोगों की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है। मेले में सजी दुकानों पर लोग खूब खरीददारी करते हैं, वहीं बच्चे झूलों में झूलते हुए खूब आनंद लेते हैं । गौरतलब है कि बाबा रामदेव जी के जोड़ मेले दौरान अल सुबह पास ही स्थित बाबा ठाकुर दास जी के मंदिर में पहुंच कर माथा टेक, शुरुआत की जाती है। अंतिम दिन 11वीं को भी समूह श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में समापन समारोह दौरान बाबा रामदेव भजन मंडली द्वारा पांच भजन गाकर गुरु जी महिमा का गुणगान किया। इससे पहले सुबह 11 बजे प्रसाद तैयार कर बाबा जी के घोड़े की सवारी तैयार कर ढोल नगाड़े बजाते हुए व जोत लेकर बाबा ठाकुर दास जी के मंदिर में पहुंच, आरती कर मेले का समापन किया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button