पलवल की ट्रेक्टर मार्किट से अवैध नशे का सामान बरामद कर तीन से चार लोगों को हिरासत में लिया।।
पलवल की ट्रेक्टर मार्किट से अवैध नशे का सामान बरामद कर तीन से चार लोगों को हिरासत में लिया


पलवल-(निकुंज गर्ग):- जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन के आदेश पर अवैध नशा तस्करों के खिलाफ पलवल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पलवल की ट्रेक्टर मार्किट से भारी मात्रा में अवैध नशे का सामान बरामद कर तीन से चार लोगों को हिरासत में लेकर जाँच शुरू कर दी है। पलवल के डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उन्होंने पलवल के रसूलपुर चौक पर स्थित ट्रेक्टर मार्किट में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कई टीमों ने आज कार्रवाई करते हुए तीन से चार लोगो को हिरासत में लिया है और भारी मात्रा में नशे के सामान भी बरामद किया है। पकड़े गए लोगों से पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है कि नशा तस्करी के इस नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल है और कब से वह इस काम को कर रहे है। वही पलवल पुलिस की इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने भी स्वागत करते हुए जिला प्रशासन का धन्यवाद किया है। लोगों का कहना है कि अगर जिला प्रशासन ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई समय – समय पर करता रहे तो पलवल जिला नशा मुक्त हो सकता है। आज पलवल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की वह भूरी भूरी प्रशंसा भी करते है।। #newstodayhry @newstodayhry