Haryana
Trending

एक साल पूरा होने पर खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत में उमड़ी किसानों की भीड़: लखविंदर सिंह।।

एक साल पूरा होने पर खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत में उमड़ी किसानों की भीड़: लखविंदर सिंह।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- किसान आंदोलन पार्ट-2 के 1 साल पूरा होने पर खनौरी बॉर्डर पर हुई किसान महापंचायत में देश भर से किसानों ने शिरकत की। एमएसपी खरीद गारंटी कानूनए स्वामीनाथन कमीशन (सी2+50) फार्मूले के तहत फसलों के भाव किसानों व मजदूरों की संपूर्ण कर्जा माफी सहित 13 मांगों को लेकर 13 फरवरी से चल रहे किसान आंदोलन की मानी हुई मांगों को लागू करवाने के लिए पिछले 79 दिन से सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं। 18 जनवरी को केंद्र सरकार द्वारा किसानों से 14 फरवरी को रखी गई पांचवीं वार्ता के बाद सभी किसानों, मजदूरों व आमजन के आग्रह पर जगजीत सिंह डल्लेवाल डॉक्टर सहायता लेनी आरम्भ की है। वहीं किसान महापंचायत में भारतीय किसान एकता बीकेई के किसानों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।

किसानों ने अपने साथियों पर लिखकर दिया संदेश

आपको बता दें कि किसानों ने अपने साथियों पर लिखकर संदेश दिया कि हमें एमएसपी खरीद गारंटी कानून और डल्लेवाल दोनों चाहिए, स्वामीनाथन कमीशन (सी2+50) फार्मूले के साथ फसलों के भाव और डल्लेवाल दोनों चाहिए, किसानों और मजदूरों की संपूर्ण कर्जा माफी और डल्लेवाल दोनों चाहिए। लखविंदर सिंह ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने एसपी खरीद गारंटी कानून की मांग को देश के हर एक चूल्हे तक पहुंचाया है। एक साल से किसान तपतपाती गर्मी, कड़ाके की ठंड, आंधी, तूफान, बारिश में सडक़ों पर बेवस और लाचार होकर धरना दे रहा है। केंद्र सरकार कुंभकर्णी नींद सोई हुई है। पूंजीपत्तियों की गुलाम सरकार देश का सारा धन उन्हीं पूंजीपत्तियां को लूटा रही है, दूसरी तरफ किसानों को उनकी फसलों के भाव भी नहीं दिए जा रहे हैं। भारतीय किसान एकता बीकेई की टीम ने हरियाणा सरकार द्वारा 13, 14 और 21 फरवरी को खनौरी और शंभू बॉर्डर पर हुई अत्याचारों को वीडियो वैन के माध्यम से हरियाणा के कोने-कोने तक दिखाया। चल रहे आंदोलन में सिरसा जिले से दूध, राशन व सूखी लकड़ी की सेवा निरंतर खनौरी मोर्चे पर भेजी जा रही है।

किसानों की हुई शहादत

लखविंदर सिंह ने कहा कि दिल्ली किसान आंदोलन में 750 किसानों की शहादत हुई थी, इस आंदोलन में भी 42 किसानों की शहादत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जितनी भी शहादतें लेनी है ले ले, एमएसपी खरीद गारंटी लागू होने तक संघर्ष जारी रहेगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button