Haryana
Trending

मंत्री राजेश नागर, मंत्री ने आढ़तियों और किसानों से बातचीत कर उठान व गेहूं खरीद से संबंधित जानकारी ली।।

मंत्री राजेश नागर, मंत्री ने आढ़तियों और किसानों से बातचीत कर उठान व गेहूं खरीद से संबंधित जानकारी ली।

कुरुक्षेत्र-(सगीत गीत):- कुरुक्षेत्र की लाडवा अनाज मंडी लाडवा में गेहूं खरीद व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मंत्री राजेश नागर, मंत्री ने आढ़तियों और किसानों से बातचीत कर उठान व गेहूं खरीद से संबंधित ली जानकारी, कहा कि गेहूं खरीद के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगीकुरुक्षेत्र की लाडवा अनाज मंडी लाडवा में गेहूं खरीद व्यवस्थाओं का जायजा लेने खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मंत्री राजेश नागर ने मंत्री ने आढ़तियों और किसानों से बातचीत कर उठान व गेहूं खरीद से संबंधित जानकारी ली, बातचीत में उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मंत्री ने कहा कि अभी तक अनाज मंडी लाडवा से 14000 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, इसमें से 40 परसेंट का उठान भी करवा दिया गया है। यहां पर किसानों से और आढतियों से बातचीत करने पर कोई गंभीर समस्या सामने नहीं आई है। फिर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत, परेशानी न होने दें।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button