Haryana
Trending
श्री गुरु रविदास मंदिर में कार्यक्रम आयोजन।।
श्री गुरु रविदास मंदिर में कार्यक्रम आयोजन।।


संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास की 648वीं जयंती पर रानियां रोड़ स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने गुरु रविदास की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। भजन संध्या आयोजित हुई और श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। मीडिया से बातचीत में कांडा ने कहा कि संत महात्मा सभी के होते हैं और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज सेवा करनी चाहिए। उन्होंने सभी को रविदास जयंती की शुभकामनाएं दीं और 17 से 23 फरवरी तक श्री बाबा तारा कुटिया में होने वाली शिव महापुराण कथा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि इस कथा का वाचन पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे।। #newstodayhry @newstodayhry