Haryana
Trending

हरियाणा में वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, बंद होगा ये टोल प्लाजा

हरियाणा के नूंह जिले के पुनहाना- जुरहेड़ा सड़क मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा- 42 को 17 फरवरी की रात 12 बजे से बंद करने का निर्णय लिया गया है, जो वाहन चलाने वालों के लिए एक खुशखबरी है। इस फैसले के बाद लोग अब बिना टोल टैक्स अदा किए इस मार्ग से यात्रा कर सकेंगे, जिससे लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी, जो इस मार्ग का नियमित इस्तेमाल करते हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार यह कदम उठाया जा रहा है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने भी इस संबंध में जानकारी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि यह टोल प्लाजा 18 महीने के लिए मैसर्स ए.एस. मल्टीपर्पज सर्विसेज को आवंटित किया गया था, जिसका अनुबंध अब समाप्त हो चुका है।

उपायुक्त ने यह भी बताया कि पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) के इंजीनियर-इन-चीफ ने टोल प्लाजा बंद करने के लिए सभी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं, जिससे टोल टैक्स वसूली का कार्य अब बंद हो जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button