Haryana
Trending

गांव रोहण राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्टेम मेले का आयोजन किया।।

गांव रोहण राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्टेम मेले का आयोजन किया।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- गांव रोहण राजकीय माध्यमिक विद्यालय में नौरंग राम व अंग्रेज सिंह ने बताया कि एससीईआरटी गुरूग्राम व हरियाणा सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए स्कूल में स्टेम मेले का आयोजन किया गया, इस अवसर पर फग्गू क्लस्टर प्रभारी राज कुमार व एबीआरसी मुकेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। जसप्रीत कौर और राज कुमारी ने बच्चों को विज्ञान से संबंधित गतिविधियों से परिचित कराया, उन्होंने प्रयोगशाला में थर्मामीटर का उपयोग करके गर्म और ठंडे पानी का तापमान दिखाया और एसिड और क्षार का परीक्षण करने के लिए विभिन्न संकेतकों का भी उपयोग किया। संस्था की प्रधान जसप्रीत कौर ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षक द्वारा की गई कड़ी मेहनत की सराहना की। इस अवसर पर एसपीएस रोहण के मुख्य शिक्षक नाजर सिंह, परमजीत कौर, बलविंदर सिंह और अन्य शिक्षण कर्मचारी उपस्थित थे।। newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button