Haryana
Trending

समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है संजय गुर्जर हैड कांस्टेबल।।

समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है संजय गुर्जर हैड कांस्टेबल।।

कालांवाली-(पवन शर्मा):- पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के मार्गदर्शन में पुलिस लगातार आमजन को नशा बारे जागरूक कर रही है। जिसके लिए पुलिस की सभी थाना एवं चौकियों की टीमें इस कार्य में दिन रात लगी हुई है। इसी अभियान के तहत थाना ओढ़ा में कार्यरत हैड कांस्टेबल संजय गुर्जर ने आमजन को नशे के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को नशे के खिलाफ कमेटी बनाने व युवाओं को इस नशे की लत से बाहर निकालने में डबवाली पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया। संजय ने युवाओं के भविष्य के बारे में चिंता जताते हुए कहा कि समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है। पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन, अफीम, पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है। बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ धन की हानि होती है। नशे से हजारों लाखों घर बर्बाद हो चुके है और नौजवान बच्चे शौक शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं। बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं। जिस कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने व खेलों की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अगर उनके आस पास कोई नशा करता या बेचता हुआ पाया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button