

नोहर-(राजरतन पारीक):-खबर नोहर से हैं जहां जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली आज नोहर प्यारी बहना संस्थान में पहुंचे और संस्थान में आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही अपने हाथों से माता बहनों को भोजन भी परोसा। माताओं बहनों को स्वेटर वितरण का यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ अरशद अली के परिवार द्वारा आयोजित किया गया था। मानव सेवा को समर्पित प्यारी बहना संस्थान में स्वेटर वितरित करते हुए व हाथों से माताओं बहनों को भोजन परोस कर पुलिस अधीक्षक ने खुशी जाहिर की व कहा कि प्यारी बहना संस्थान बेहरीन मानव सेवा का कार्य कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मानव सेवा की कड़ी में हमे याद किया जाता है तो हम माताओं बहनों की सेवा में आगे बढ़कर सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अरशद अली के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नोहर राजकंवर,थानाधिकारी फेफाना विजेंद्र शर्मा, थानाधिकारी नोहर ईश्वरानंद, संस्थान अधीक्षक सोनू चारण, युनाइटेड प्रेस सोसायटी नोहर के अध्यक्ष मोहरसिंह सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry