Haryana

राजकीय कन्या महाविद्यालय कालावाली में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन।।

राजकीय कन्या महाविद्यालय कालावाली में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन।।

कालांवाली-(पवन शर्मा):- राजकीय कन्या महाविद्यालय कालावाली में प्राचार्य डा.जसपाल सिंह की अध्यक्षता तथा डा. हरजीत कौर के सयोजन में महिला प्रकोष्ठ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य जसपाल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर किसी में कोई ना कोई प्रतिभा अवश्य छुपी होती है और कालेज आपको एक ऐसा मंच उपलब्ध करवाता है, जिससे कि प्रतिभा निखर कर सामने आए। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से प्रतिभा निखरती है और व्यक्तित्व संवरता है उन्होंने छात्राओं से यह आह्वान भी किया कि वह शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतियोगिताओं में भाग अवश्य लें। प्रो. राम लाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस समारोह में भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. राम लाल, प्रो. जितेंद्र, प्रो. सुषमा देवी तथा डा. हरजीत कौर ने निभाई। भाषण प्रतियोगिता में मंदीप कोर ने पहला, सहीना ने दूसरा तथा तीसरा स्थान गूरमेहक कौर ने हासिल किया। पोस्टर मेकिंग में जसप्रीत कौर ने पहला, सुखपाल कौर ने दूसरा व खुशविनद्र कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में गूरमेहक कौर ने पहला, साहिलदीप कौर ने दूसरा, मनदीप कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मंच का संचालन प्रो. हरजीत कौर ने किया। इस मौके पर प्रो. हरजीत कौर के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक व गैर – शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button