Haryana
Trending

रोटरी क्लब एनआईटी व नेक्सट ने लगाया रक्तदान शिविर।।

रोटरी क्लब एनआईटी व नेक्सट ने लगाया रक्तदान शिविर।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी व रोटरी क्लब एनआईटी नेक्स्ट द्वारा सैक्टर-6 में पीपी स्टील कॉरपरेशन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि शिविर की अध्यक्षता प्रोजैक्ट चेयरमैन रोटेरियन प्रेम पसरीचा ने की। इस मौके पर रोटरी ब्लड बैंक व बीके अस्पताल की टीम मौजूद रही। इस मौके पर पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता, साईं सेवक मोतीलाल गुप्ता, बसंत विरमानी, एचएल भूटानी, उदय मेहता, चयन पसरीचा भाजपा नेता कुलदीप साहनी, रोटेरियन वीरेंद्र मेहता, विपिन चंदा,नवीन पसरीचा, रचना पसरीचा, राजन गेरा, सतीश अदलक्खा, वीरेंद्र चक्रवर्ती, अमित आर्य, सुधीर आर्य, कपिल जुनेजा, अमित मदान, प्रेम मदान, अलका भटिया सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता व आए हुए गणमान्यजनों ने लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है क्योंकि रक्त कई लोगों को जीवन दान देता है। उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में रक्त की जरूरत बढ़ जाती है इसलिए रक्तदान के लिए लोग आगे आएं। इस मौके पर नवीन पसरीचा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किसी को जीवन दान देना बहुत ही सुखद अनुभूति देता है। बहुत लोग ऐसे हैं जिनकी समय पर रक्त न मिलने से मौत तक हो जाती है। ऐसे लोगों के लिए इस तरह के रक्क्तदान शिविर संजीवनी साबित होते हैं जोकि लोगों को रक्त की उपलब्धता में सहयोग करते हैं। इसलिए रक्तदान शिविरों के लिए उनका परिवार हमेशा प्रयासरत रहत है ताकि रक्त की कमी से किसी की जान न जाने पाए। इस मौके पर युनिट रक्त एकत्रित किया गया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button