Haryana
Trending

गुरुग्राम में पत्नी की गला दबाकर पति ने की हत्या।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते पति द्वारा अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पत्नी की हत्या करने के बाद पति उसको इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचा और वहां से फरार हो गया। मृतका की बहन की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अरोपी पति को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे धकेल दिया है। गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि 28 जनवरी को थाना भौंडसी में सूचना मिली कि शालू नामक महिला को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम अस्पताल पहुँची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पति-पत्नी में अब विश्वास की डोर कमजोर होने लगी है। दरअसल, एक महिला की अस्पताल में मौत होने की सूचना गुड़गांव पुलिस को मिली थी। जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो मृतक की बहन अस्पताल में मिली जिसने बताया कि उसकी बहन की तबीयत खराब हो गई जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सामने आया कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। इस मामले में जब पुलिस ने मृतक की बहन और मृतक के पति को काबू कर पूछताछ की तो पति ने अपनी पत्नी की हत्या किए जाने का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी पति को काबू कर जब पूछताछ की तो सामने आया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था जिसके कारण अक्सर दोनों में झगड़ा होता रहता था। इसी झगड़े में उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी तबीयत खराब होने की बात कहकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button