नकल को लेकर बोर्ड ने दिखाई सख्ती, नकल के चलते जो सैंटर टूटेंगे नहीं बनेंगे दोबारा।।
नकल को लेकर बोर्ड ने दिखाई सख्ती, नकल के चलते जो सैंटर टूटेंगे नहीं बनेंगे दोबारा।।


भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):-हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने दिए गुणवत्तापरक शिक्षा को आगे बढ़ाने के निर्देश। नकल को लेकर बोर्ड ने दिखाई सख्ती, नकल के चलते जो सैंटर टूटेंगे नहीं बनेंगे दोबारा, स्कूल प्राचार्य व प्रबंधन पर होगी कार्रवाई : बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार, बोर्ड ने अब तक नकल के 381 मामले किए दर्ज, 12 प्रतिरूपण के मामलों में हुई प्राथमिकी दर्ज, 39 परीक्षकों को किया गया रिलीव : बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार, परीक्षाओं में नकल को लेकर बोर्ड सख्त, 226 फ्लाईंग स्कवायड प्रदेश में तैनात : बोर्ड सचिव मुनीष नागपाल। नकल में शामिल लोगों को घर में पकड़ा जा रहा, बोर्ड सचिव ने गोहाना का दिया उदाहरण- हरियाणा के विद्यार्थियों का आइक्यू उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पंजाब के विद्यार्थियों से अधिक प्रमाण हरियाणा के विद्यार्थियों का उत्तर भारत के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयो में आनुपातिक रूप से दाखिला अधिक संख्या में होना।। #newstodayhry @newstodayhry