Haryana
Trending
राजकीय उच्च विद्यालय, छतरियां में लगाया गया स्टेम मेला ।।
राजकीय उच्च विद्यालय, छतरियां में लगाया गया स्टेम मेला ।।


बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- राजकीय उच्च विद्यालय छतरियां में 10/02/2025 सोमवार को एससीईआरटी गुरुग्राम के दिशा निर्देशानुसार विद्यालय मुखिया श्रीमान रामकरण शर्मा जी की अध्यक्षता में स्टेम मेला जिसमें गांव छतरियां के सरपंच श्रीमती कमला देवी एसएमसी मेंबर अजय पाल, अनिल, सुगना देवी, सुनीता देवी सभी स्टाफ, अभिभावकों ने अवलोकन करते हुए बच्चों के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर बच्चों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।। newstodayhry @newstodayhry