श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मिलने पहुंची पादरी बजिंदर सिंह से पीड़िता लड़कियां।।
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मिलने पहुंची पादरी बजिंदर सिंह से पीड़िता लड़कियां


अमृतसर-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- पादरी बजिंदर सिंह, जिनके खिलाफ 2018 में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद आज पास्टर बजिंदर सिंह से पीड़ित दो महिलाएं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह अरदगज से मिलने पहुंची और उन्होंने अपनी आपबीती श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब को सुनाई जिसके बाद श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज ने भी उन पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि उनके लिए जो भी संभव होगा, किया जाएगा। हालांकि यह मामला माननीय न्यायालय के समक्ष है और पादरी बजिंदर सिंह को एक निश्चित तारीख को सजा सुनाई जाएगी, लेकिन उससे पहले ही श्री अकाल तख्त साहिब ने इस मामले में नई एंट्री कर दी है। आज कुछ महिलाओं ने पास्टर बजिंदर सिंह के खिलाफ श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास की और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मुलाकात की, जिसके बाद श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने भी उन महिलाओं के हक में खड़े होने की बात कही। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मुलाकात कर पूरी बात बताई। और उन्हें किस तरह से मौत की धमकियां मिल रही हैं, इसकी सारी जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब हमें पूरा सहयोग देंगे तथा हमें यह भी उम्मीद है कि सिख समुदाय भी हमारा साथ जरूर देगा। उन्होंने कहा कि पादरी बजिंदर सिंह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार कई महिलाओं ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन उन्हें किसी न किसी तरह से प्रताड़ित किया जाता रहा है। हालांकि, आज उन्हें जो सजा मिली है, उससे वह संतुष्ट हैं और हम चाहते हैं कि एक दिन फैसला ऐतिहासिक हो। यहां यह बताना जरूरी है कि पादरी बजिंदर सिंह को 2018 में चल रहे मामले में दोषी करार दिया जा चुका है और कुछ दिनों से पादरी के खिलाफ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर आज पीड़ित महिलाएं अपना इंसाफ मांगने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब पहुंची, जिसके बाद श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से उन्हें हरसंभव मदद मिलेगी ताकि दोषियों को इंसाफ मिल सके और श्री अकाल तख्त साहिब हमेशा ही मजलूमों के साथ खड़ा है और हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। अब देखना यह है कि श्री अकाल तख्त साहिब पहुंची इन महिलाओं को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा या नहीं। यह तो समय ही बताएगा, लेकिन अब पादरी बलजिंदर सिंह के मामले में श्री अकाल तख्त साहिब भी उतर आया है।। #@newstodayhry @newstodayhry