ओढ़ां में 8 व 9 मार्च को आयोजित दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट को लेकर खेल प्रेमी उत्साहित।।
ओढ़ां में 8 व 9 मार्च को आयोजित दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट को लेकर खेल प्रेमी उत्साहित


बड़ागुढ़ा (गुरनैब दंदीवाल):- गांव ओढ़ा में 8 और 9 मार्च को शहीद उधम सिंह स्पोर्टस क्लब द्वारा समूह नगर निवासियों के सहयोग से पहला कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट को लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह पाया जा रहा है। टूर्नामेंट दौरान हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों से अनेक कबड्डी टीमें हिस्सा लेंगी। जानकारी देते हुए सुखपाल सिंह नम्बरदार , गुरप्यार सिंह , केवल सिंह मल्हान , मनजीत बेनीवाल, सुखराज सिंह, जशन सिधू, इंद्रजीत सिंह, कालू मल्काना, हरचरण सिंह, हीरा कुंडर , पूर्व सरपंच रुपिंद्र सिंह आदि ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि नशे से दूर रह कर युवाओं को खेलों के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य से एक छोटी सी पहला करते हुए यह दो दिवसीय टुर्नामेंट करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कालांवाली रोड पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ा के खेल मैदान (नजदीक सरकारी अस्पताल) में यह टुर्नामेंट करवाया जाएगा । उन्होंने बताया कि 8 मार्च को कबड्डी 55 तथा 65 किलो भार वर्ग के मैच करवाए जाएंगे। 9 मार्च को लड़कियों का शो मैच भी करवाया जाएगा। वहीं ओपन कबड्डी के मैच करवाए जाएगें। ओपन कब्बडी की विजेता टीम को ट्राफी सहित एक लाख रूपये व उप विजेता टीम को ट्राफी सहित 71000 रू देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं बेस्ट रेडर व जाफी को ट्राफी सहित क्रमशः 21000- 21000 रु इनाम देकर होसला अफजाई की जाएगी। इसी तरह 65 किलो भार वर्ग में विजेता टीम को ट्राफी सहित 21000 रू तथा उप विजेता टीम को ट्राफी सहित 15000 रू तथा बेस्टो को भी सम्मानित किया जाएगा। 55 किलो की विजेता टीम को ट्राफी सहित क्रमशः 11000 रु- 7100 रू देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों तथा अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी बूरा सिंह जगमालवाली को भी सम्मानित किया जाएगा। कबड्डी टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए प्रबंधकों द्वारा खेल मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रही है।।