Haryana
Trending

युवक को बेरहमी से पीटने के 5 आरोपी गिरफ्तार वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने दिए थे कार्रवाई के आदेश।।

नोहर/हनुमानगढ़-(राजरतन पारीक):- खबर हनुमानगढ़ के नोहर से हैं जहां क्षेत्र में एक युवक को लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सामने आया है। नोहर पुलिस ने 11 फरवरी को ही मारपीट के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसपी अरशद अली के निर्देश में हरकत में आई नोहर पुलिस ने सोमवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, मामले में मारपीट से जुड़ी गंभीर धाराओं को भी जोड़ा गया है। वीडियो में कई युवक मिलकर एक युवक को लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। एसपी अरशद अली ने बताया कि नोहर में एक युवक पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 11 फरवरी की शाम करीब 6 बजे की है, जब आदिल नाम का युवक गोल्याण ईंट भट्टा के सामने था। मामले में पीड़ित की मां ने पुलिस को बताया कि परवेज पुत्र सलीम ने उन्हें सूचना दी कि समीर उर्फ पिदिया, आमिर खान और असलम समेत कुछ अन्य लोग उनके बेटे आदिल के साथ मारपीट कर रहे हैं। जब वह अपने पति अयूब और बेटे समीर के साथ मौके पर पहुंची, तो देखा कि आरोपी लोहे की रॉड से आदिल पर हमला कर रहे थे। पीड़ित को गंभीर चोटें आने के कारण पहले नोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकंवर और वृताधिकारी ईश्वर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी ईश्वरानंद शर्मा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम (30) निवासी बोदीवाल, देवेंद्र (24) निवासी अटेला कला, समीर उर्फ पिदिया, आमिर (27) और इरफान (30) शामिल हैं। सभी आरोपी नोहर के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button