

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव मलड़ी में श्री 108 बाबा माइया राम जी डेरा पेंजुआ वाला की याद मे समूह नगर निवासियों के सहयोग से आयोजित 15 वां तीन दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट मंगलवार को समाप्त हुआ। सरकारी स्कूल के खेल मैदान आयोजित इस टूर्नामेंट के दौरान हरियाणा पंजाब से अनेक टीमें पहुंची। वहीं ओपन कबड्डी में थिराज और मल्लेकां की टीम के बीच हुए मैच में दर्शकों को काफी रोचक मुकाबला देखने को मिला । खेल मैदान के चारों ओर बैठे दर्शकों की तालियों और किलकारियां से उस समय आसमां गुज उठा जब मल्लेकां को पराजित कर थिराज टीम कबड्डी कप जीतकर, अव्वल रही। प्रबंधकों ने थिराज की टीम को कबड्डी कप सहित 41000 रु व उपविजेता रही मल्लेकां टीम को द्वितीय इनाम 31000 रु देकर सम्मानित किया गया। वहीं बेस्ट रेडर गोरी रोड़ी व बेस्ट जाफी लाभा मल्लेकां दोनों को एक एक एलईडी देकर सम्मानित किया। इसी तरह 78 किग्रा भार वर्ग में थिराज व बनांवाली के बीच हुए रोचक मुकाबले में बनांवाली को हराकर थिराज टीम अव्वल रही। विजेता टीमों को क्रमशः 21000 रु-15000 रु देकर सम्मानित किया। वहीं बेस्टों को भी सम्मानित किया। इसी तरह 60 किग्रा भार वर्ग में हुए फाइनल मैच दौरान सरदुलगढ़ ने रोड़ी को हराया। विजेता टीमों को क्रमशः 6100 रू – 5100 रु ईनाम देकर होंसला अफजाई की गई। मलड़ी व आसपास गांवों में से आए लोगों ने टुर्नामेंट दौरान खिलाड़ियों के द्वारा खेले गए मैचों का खूब आंनद माना व उनकी होंसला अफजाई की।। #newstodayhry @newstodayhry