युद्ध नशियां विरुद्ध मुहिम के तहत मोगा सिविल प्रशासन ड्रग विभाग ओर पुलिस विभाग ने मोगा के दवा विक्रेताओं की की चेकिंग।।
युद्ध नशियां विरुद्ध मुहिम के तहत मोगा सिविल प्रशासन ड्रग विभाग ओर पुलिस विभाग ने मोगा के दवा विक्रेताओं की की चेकिंग।।


मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- पंजाब सरकार पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए अब एडी चोटी का जोर लगा रही है ताकि पंजाब को नशा मुक्त किया जाए वही आज मोगा में डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया के दिशा निर्देशों पर मोगा का सिविल ,,,ड्रग ओर पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के नामी दवा विक्रेताओं की दुकानों की बारीकी से जांच की गई इस मौके डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ने अलग अलग टीम बनाकर करीब 13 दुकानों की चेकिंग की वही इनके साथ तीन ड्रग इंस्पेक्टर भी लगाए गए ओर पुलिस विभाग की ओर से एस पी क्राइम संदीप वडेरा ओर नारकोटिक सेल के इंचार्ज लगाए गए वही ड्रग विभाग ने एक ही मेडिकल स्टोर से करीब 27 लाख 500 रुपए की बिना रिकॉर्ड के रखी प्रेगलबाबिन ओर नेफोपाम की गोलियां बरामद की वही दवा विक्रेता इनका कोई भी रिकॉर्ड नहीं दिखा सका वही विभाग ने इनको सील कर अपने कब्जे में ले लिया है ओर अगली करवाई शुरू कर दी है।। #newstodayhry @newstodayhry