Haryana
Trending

भीवां में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती श्रद्धापूर्वक।।

भीवां में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती श्रद्धापूर्वक।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव भीवां स्थित गुरुद्वारा साहिब में नगर निवासियों के सहयोग से बुधवार को सुबह संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी की 648 वीं जयंती के पावन अवसर पर धार्मिक समागम आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं ने शिरकत कर दरबार साहब ने सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष नतमस्तक होकर गुरुजी के चरणों में श्रद्धा पूर्वक माथा टेका। वहीं सुखमनी साहब जी के पाठ के भोग पाए गए। महंत मांगा सिंह ने संगतों की उपस्थिति में अरदास बेनती की। बाबा लखबीर सिंह ने भी उपस्थित संगतों को गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी। नगर की सुख शांति और खुशहाली के लिए अरदास बेनती करते हुए कहा कि “मन चंगा तो, कठौती में गंगा”। गुरु जी के अमर वचनों को आत्मसात कर, समाज में सद्भाव, एकता और प्रगति की ज्योति जलती रहे, आपसी भाईचारा क़ायम रहे की प्रेरणा दी। अंत में उपस्थित गणमान्य लोगों को सिरोपे देकर उनका मान सम्मान किया। इस अवसर पर प्रधान हरगोबिन्द सिंह संधु, दर्शन सिंह, गुरमीत सिंह, मंदर सिंह, बंटू सिंह, रोशन लाल आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button